कला, हिंदी सुलेख् और गीत की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई
कला, हिंदी सुलेख् और गीत की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई:

 


 साहिबाबाद स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में संस्कार केन्द्र के बच्चों का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।


 



 


जिसमे 21संस्कार केंद्रो के लगभग 105 छात्र एवम् छात्राओ नें भाग लिया। जिसमे कला, हिंदी सुलेख् और गीत की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री राधे श्याम गुप्ता, सह व्यवस्थापक श्री कैलाश राघव,अध्यक्ष केशव गुप्ता, श्री हरपाल सिंह, श्री मेहर सिंह, उपस्थित थे। कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंहल के नेत्रत्व मे संपन्न हुआ।