BF. या पति होने के बावजूद अधिकतर लड़कियां चाहती हैं दूसरा पार्टनर एक रिपोर्ट


BF. या पति होने के बावजूद अधिकतर लड़कियां चाहती हैं दूसरा पार्टनर एक रिपोर्ट:



दिल्ली: आजकल रिश्तों में असुरक्षा की भावना लगातार बढ़ती जा रही है. रिलेशनशिप से लेकर शादी तक के रिश्ते में लोग एक-दूसरे पर ये भरोसा करने से डरते हैं कि उनका पार्टनर हमेशा उनका साथ देगा कि नहीं. गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड और लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इसकी संभावना कुछ ज्यादा ही होती है.


आपको शायद यकीन हो लेकिन हर काम की तरह अब रिलेशनशिप में भी प्लान बी बनाया जाने लगा है. प्लान बी यानी बैकअप पार्टनर. एक स्टडी में इस बात की जानकारी आई है. 


डेली मेल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 50 फीसदी महिलाएं अपने ब्रेकअप के समय के लिए एक बैकअप प्लान रखती हैं. जिसका मतलब ये है कि महिलाओं के दिमाग में अक्सर एक दूसरे पुरुष का भी ख्याल रहता है, जिसे वो ब्रेकअप के समय प्लान बी की तरह इस्तेमाल करती हैं.


आखिर ये बैकअप पार्टनर क्या होता है? स्टडी के अनुसार, ज्यादातर मामलों में ये कोई पुराना दोस्त हो सकता है जिसके दिल में उस महिला के लिए पहले से ही कोई खास फीलिंग रही हो.



" alt="" aria-hidden="true" />